
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया था कि जेएनयू अय्याशी का अड्डा है और वहां शराब की बोतले और कंडोम पाए जाते हैं। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को लेकर बीजेपी विधायक के इस बयान से जेएनयू के छात्र भड़क गए हैं बीजेपी विधायक ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक प्रोटेस्ट मार्च के दौरान दिया। आहूजा ने कहा कि जेएनयू में रोज रात आठ बजे के बाद कल्चरल प्रोग्राम होता है जिसमें छात्र न्यूड होकर डांस करते हैं।
जेएनयू के देशद्रोह के आरोपी छात्रों के खिलाफ अलवर में एक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आहूजा ने कहा कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं। यहां के छात्र नंगा होकर डांस करते हैं। 63 वर्षीय आहूजा ने कहा कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ गलत काम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
गौरतलब है कि आहूजा ने अपने बायोडेटा में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा हासिल करने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर छात्र रात 8 बजे बाद ड्रग्स लेते हुए मिलते हैं। आहूजा ने अपने आरोप में कहा कि जेएनयू में पढऩे वाले छात्र दिन में प्रदर्शन करते हैं और रात में आपत्तिजनक डांस में डूबे मिलते हैं। हमारी बेटियों और बहनों के साथ यहां बुरा काम होता है। आहूजा ने छात्रों को देशद्रोही करार देते हुए मांग की है कि उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं।