हिम्मत हो तो श्रीनगर में झंडा फहराकर दिखाए कांग्रेस: नंदकुमार

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने को महज राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभक्ति के नाम पर नौटंकी कर रही है जो कि निंदनीय है। संघ कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज भेंट करने आयें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया, उससे कांग्रेस के विरोध की हवा निकल गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रभक्ति के अतिरेक में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर क्षरित होती देशभक्ति की पुर्नस्थापना का जो दांव चला था, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने अपनी स्वाभाविक सदाष्यता ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से कांग्रेसियों का स्वागत और जलपान प्रस्तुत करके कांग्रेस की सोची-समझी साजिश विफल कर दिया है। केन्द्रीय सत्ता के शिखर पर रहते कांग्रेस ने न तो श्रीनगर के लाल चौक पर ध्वज फराहने का साहस दिखाया और न ही राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के सरंक्षण के लिए साहस दिखाया है और देश में ही गलत परंपराएं आरंभ करने में या तो मदद की अथवा गलत परंपराओं को बर्दाष्त किया। पष्चिमोत्तर सीमा प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति इकबाल बुलंद करने में हमेशा कांग्रेस विफल रही। यह श्रेय भाजपा ने हासिल किया है।

श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को नौटंकियां करके देश भक्ति का प्रदर्षन करनें के बजाय राष्ट्र के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय ध्वज की महिमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने की मंषा साबित करना चाहिए। कांग्रेस के नेता जिस तरह राष्ट्रीय ध्वज को लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह निंदा योग्य है। आखिर संविधान में सुरक्षित अभिव्यक्ति की आजादी को मखौल बनाकर कांग्रेस ने राष्ट्र के प्रति कौन सा समर्पण दिखाया। जेएनयू में जो हुआ और कांगे्रस उपाध्यक्ष ने उसकी सर परस्ती करके कांगे्रस का असली चरित्र उजागर कर दिया है। राष्ट्रीय प्रतिबद्धता में अपनी सांस्कृतिक निरक्षता के दोष से कांग्रेस मुक्त नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });