वॉशिंगटन। अमेरिका के वॉशिंगटन में एक मां द्वारा अपनी ही बेटी का रेप करने का ऑफर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 35 साल की महिला ने वेब (इंटरनेट) पर अपनी बेटी से बलात्कार करने के लिए मर्द ढूंढने के वास्ते ऑनलाइन एड (विज्ञापन) दिए, जिसमें व्यक्ति उसके घर आए और पैसे देकर उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर सके।
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर यूके के मुताबिक महिला को अपनी बेटी के साथ रेप करने के लिए ऑनलाइन एड देने के मामले में 26 साल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस अधिकारियों ने महिला के घर की तलाशी ली तो उन्हें बच्ची के यौन शोषण के फोटोज और वीडियो फुटेज मिले, जिसमें एक मर्द बच्ची का यौन शोषण कर रहा है और मां देख रही है।
अमेरिका की वॉशिंगटन की एक कोर्ट की ज्यूरी ने महिला को चाइल्ड रेप और चाइल्ड मॉलेस्टेशन (बच्ची से छेड़छाड़) समेत एक दर्जन से अधिक मामलों में दोषी पाया है। कोर्ट ने उसे 26 साल की सजा सुनाई है। वहीं महिला के पति को जून में फर्स्ट डिग्री चाइल्ड रेप समेत तीन आरोपों में दोषी मानते हुए 27 साल की सजा सुनाई है। बच्ची और उसके छोटे भाई को चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज के हवाले कर दिया है।