भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को गोविंदपुरा तहसील का स्क्वॉडमैन रवि शुक्ला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रवि शुक्ला पर आरोप है कि वह पुलिस काॅन्स्टेबल से प्लॉट के नामांतरण के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक पीएचक्यू में कॉन्स्टेबल फरियादी महेश शर्मा का शिव नगर करोंद में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल सेंटर के सामने प्लॉट है। इसका नामांतरण होना है। रवि ने नामांतरण के नाम पर महेश से 13 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसमें से पहली किश्त के तौर पर तीन हजार रुपए आरोपी ले चुका था। शनिवार को दूसरी किश्त लेने जैसे ही रवि पुराने आरटीओ दफ्तर पहुंचा लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया।