भोपाल। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने आज विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। 2016-17 का ये बजट एक लाख 58 हजार करोड़ का है, जिसमें सरकार को 118 करोड़ का घाटा बताया गया है। आईए जानते है बजट में किसे क्या मिला...
- एक नजर में बजट
- 10 हजार रुपए से ज्यादा कीमत की साइकिल महंगी होगी. बायोफ्यूल और इंडक्शन चूल्हा सस्ता होगा
- 38 कृषि यंत्रों को टैक्स फ्री किया गया है
- गैस-गीजर भी महंगा, वैट पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है
- प्रदेश में प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक का सामान महंगा होगा
- मध्यप्रदेश में बैटरी चलित कार और रिक्शा टैक्स फ्री
- वित्त मंत्री ने कहा- खरगोन में फूड पार्क को विकसित किया जा रहा है
- सिंहस्थ के लिए बजट में 298 करोड़ का प्रावधान किया गया है
- मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास में भी जनभागीदारी बढ़ाने के प्रयास होंगे
- वित्त मंत्री बोले- उद्योगों के विकास के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा
- सड़क परिवहनः राज्य के अधिकांश स्टेट हाई-वे का उन्नयन किया गया है, शेष सड़कों का पुनर्निमाण प्रस्तावित है
- विद्युत वितरण में होने वाली हानियों का पता लगाने के लिए विद्युत कंपनियों का ऑडिट किया जाएगा
- ग्वालियर और जबलपुर में आईटी पार्क का काम पूरा हो रहा है
- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में बनेंगे आईटी पार्क
- पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार खुद राशि उपलब्ध करा रही है
- प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है
- खरगोन और शिवपुरी के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा
- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वाले श्रमिकों को स्टांप शुल्क में छूट
- एमपी बजट: 12 टन से ज्यादा क्षमता वाले वाहन सस्ते हुए
- लाड़ली लक्ष्मी के लिए ई-लाड़ली आवेदन
- लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 903 करोड़ रुपए का बजट
- 50 हजारों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले में दो नए कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे
मध्यप्रदेश के पर्यटन विकास के लिए 251 करोड़ का प्रावधान किया गया है
प्रदेश में सात नए आईटीआई खोले जाएंगे, संभागीय स्तर पर 10 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा
उच्च शिक्षा के लिए 616 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है
पर्यटन विकास के लिए 251 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा
पिछड़े वर्ग के बेरोजगारों के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का ऐलान
नए मल्टीप्लेक्स को मनोरंजन कर से मुक्त किया जाएगा
दूध निकालने वाली मशीन टैक्स फ्री होगी, बैटरी से चलने वाले वाहन कर मुक्त होंगे
5 हजार किमी नई सड़क बनाए जाएगी
पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पहली से आठवीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।