धार में आजाद अध्यापक संघ की स्मरण रैली

धार। आजाद अध्यापक संघ ने बैठक आयोजित कर स्मरण रैली का आयोजन लालबाग से कलेक्टरोरेट तक वाहन व पंथसंचलन के रूप में किया। स्मरण रैली के पूर्व में बैठक में जिला, तहसील व ब्लाक कार्यकारणी प्रतिनिधियो ने अपने विचार प्रकट किये। 

मनावर ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुमार पाटीदार ने मीडिया पर की जाने वाली भ्रामक पोस्टों से सावधान रहने के लिए सभी आजाद पंथियों को कहा वहीं बदनावर ब्लाक अध्यक्ष भाई इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने विरोधियों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कल तक जो लोग आदेश में हो रही लेटलतीफी के लिए आजाद अध्यापक संघ एवं प्रांताध्यक्ष भरतपटेल को दोषी ठहराते थे। आज वे ही कह रहे कि आदेश तो अपने आप हो जायेगे लेकिन यही बात कई आजाद पंथियों ने अपनी पोस्टों में कही तो ये ही बातें इन्हे रास नहीं आती थी। सहायक अध्यापकों की विसंगति का प्रोपोगेन्डा इन्होने ही किया और आज इनके आका कह रहे कि सभी बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है सब कुछ ठीक है। श्याम जासवाल ने कहा कि ये वही लोग हैं जो कभी कहते थे कि आदोलन की कोई जरूरत नहीं है, सबकुछ 2017 में  अपने आप मिल जाएगा और जब कुछ मिलने जा रहा है तो पता नहीं इनके पेट में कौनसा दर्द उठने लगता है।

कार्यक्रम का संचालन  महासचिव राजवीर शर्मा  द्वारा किया गया एवं  कुशल नेतृत्व जिला  अध्यक्ष ओ.पी. राठौड ने  प्रदान किया रैली मे नारों  का संचालन जिला  उपाध्यक्ष कालूराम मारू ने  किया ज्ञापन एडीएम को  कलेक्टोरेट में सौंपा गया  अशोक पाटीदार ,महेश  खेड़े, अनोखीलाल चौधरी, अनिल खाण्डे, योगेश  राठौर, गिरधारीलाल भाबर,  भोला बैरागी, गौरव जोशी, जितेंद्र पांचाल, श्रीमती  किरण,श्याम जासवाल, कमल चौहान आदि ने  रैली को भव्यता प्रदान की  कालूराम मारू के जोशीले  अंदाज भरे भाषण ने  अध्यापको में जोश एवं  उबाल पैदा किया,बाग ब्लाक अध्यक्ष योगेश राठौर के युवा एवं तीखे तेवरों ने सरकारी अधिकारियो के द्वारा छटवे वेतनमान के आदेश को लेकर की जा रही लेटलतीफी एवं अडंगेबाजी के लिए उन्हें दोषी बताया तथा उन्होंने बताया कि ये अधिकारीगण सरकार की जनप्रिय छवि को धूमिल करने वाला कदम उठा रहे है व अध्यापक संघ के नेताओ से दूर्व्यवहार कर रहे हैं, वहीं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड ने आने वाली 27 फरवरी को आजाद शहीद दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला,27 फरवरी को मुख्यमंत्री जी के बदनावर आगमन पर संघ द्वारा स्वागत कर अध्यापको की मांगो के संबंध मे ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा,अनोखी लाल चौधरी ने संघर्ष को दिल्ली तक ले जाने की बात कही वहीं तेज तर्राट गौरव जोशी ने लालघाटी जैसे कार्यक्रम की पुनरावृति तथा भोपाल  भरने की बात कही रैली  में शामिल हुए समस्त  अध्यापकों का आभार  नालछा ब्लाक प्रभारी  श्याम जायसवाल ने माना  रैली में लगभग 150 अध्यापक मौजूद थे,ज्ञापन  का वाचन जिला  महासचिव राजवीर शर्मा द्वारा किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });