![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiemh8JFV2dT0nYVB59ggCo-qvetrKJ0K0UA5jwSnkyV50QhZfHAjiiRezfjLrx9excnNmcYWXW6HFuY_SZyXzT-qDf1NLwNMpPyGDeooWm6MiaUyPZp94ufDjyHw09L2xZNSMI4eFQo4YW/s1600/55.png)
मामला छात्रा अदिति शाकवा का है। उन्होंने 2015 में 12वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट आया तो बिजनेस मैनेजमेंट विषय में सिर्फ 45 अंक मिले थे। छात्रा ने सूचना के अध्ािकार के तहत उक्त विषय की कॉपी निकाली तो पता चला कि आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही होने के बावजूद नंबर नहीं दिए गए। छात्रा की मां मंजुला शाकवा ने इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की।
कोर्ट ने परीक्षा कॉपी दोबारा जंचवाई तो खुलासा हुआ कि कॉपी में सही उत्तर पर लाल स्याही से क्रॉस के निशान हैं और इसके अंक भी नहीं दिए गए हैं। न्यायमूर्ति एससी शर्मा ने इस लापरवाही पर माध्यमिक शिक्षा मंडल पर 15 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए छात्रा को नई मार्कशीट देने के लिए कहा है। -नगर प्रतिनिधि