थानेदार ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा

उत्तरप्रदेश। अलीगढ महोत्सव में एडीएम सिटी की मनमानी और पुलिस की गुंडई से न सिर्फ जनता परेशान है बल्कि सरकारी अफसरों की गुंडई का शिकार सरकारी कर्मी भी हो रहे है। अलीगढ महोत्सव में मनोरंजन का आनंद लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर को भी पुलिस ने जमकर पीट दिया।

अलीगढ महोत्सव में पत्नी के साथ सिंगर बादशाह खान को सुनने के लिए घर से निकले डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ पुलिस ऐसा व्यवहार करेगी। कोहिनूर मंच के प्रवेश गेट पर ही पुलिस ने उनसे अभद्रता कर दी। आरोप है कि एक दरोगा ने तो उन्हें लात मार दी। पुलिस की अभद्रता के शिकार एसएलएओ ही नहीं, महिलाएं-बच्चे भी हुए। जिन्हें पास होते हुए भी अंदर जाने का मौका नहीं मिला। पुलिस के द्वारा भीड़ को धकियाया भी गया। 

अलीगढ नुमाइश में जरीन खान नाइट पर हुई किरकरी के बाद नुमाइश प्रशासन ने बादशाह नाइट में कुछ ज्यादा ही व्यवस्था चुस्त कर दी। बिना पास के किसी को कोहिनूर मंच के गेट तक नहीं जाने दिया गया। पास लेकर जो गेट पर पहुंचे, उनकी कई बार चेकिंग हुई। आठ बजे के करीब एसएलएओ अनिल कुमार त्रिपाठी पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने गले में जोनल मजिस्ट्रेट का कार्ड भी लटका रखा था, ताकि प्रवेश करने में दिक्कत न हो। गेट में घुसते समय उनसे पुलिस ने अभद्रता कर दी। एसओ गांधीपार्क पर अभद्रता व एक दरोगा पर लात मारने का भी आरोप है।

उन्होंने इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गौतम व एडीएम सिटी अवधेश कुमार तिवारी से की। एडीएम सिटी को बताया कि एसओ गांधीपार्क ने अभद्रता की है। वह डीएम को लिखकर देंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!