दतिया। एक महिला के साथ गैंगरेप और फिर जहर खिलाकर हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्वालियर जिले के आंतरी ग्राम निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि वो आंतरी से स्त्री रोग से संबंधित बीमारी की दवा लेने के लिए डबरा पहुंची थी. डबरा में उसे गांव का परिचित अतरसिंह अपने साथी सुरेन्द्र के साथ मिला.
महिला के डबरा पहुंचने की वजह बताने पर अतरसिंह ने उसे देसी दवा दिलाने की बात कही और अपने साथ रावकला गांव ले गया. यहां एक सुनसान इलाके में अतरसिंह और उसके साथी ने महिला से दुष्कर्म किया और फिर जबरदस्ती उसके मुंह में जहर डाल दिया. जहर खिलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बेहोशी की हालत में पड़ी महिला पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वो उसे दतिया जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों का तुरंत उपचार मिलने से अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर बडौनी पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अतरसिंह और उसके साथी सुरेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.