गर्मी की छुट्टियों में मिलेंगे कन्फर्म टिकट

गर्मी की छुट्टियों में सपरिवार सैरसपाटे का कार्यक्रम हो और कन्फर्म टिकट हाथ में न हो तो जाहिर है मूड खराब होगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु अब ऐसे इंतजाम करने जा रहे हैं जिससे छुट्टियों का मजा खराब नहीं होगा। रेल बजट में कन्फर्म टिकट के लिए विकल्प योजना के विस्तार की बात कही गई है।

सच्चाई यह है कि यह विस्तार दो या तीन का नहीं, बल्कि 24 घंटे के अंदर चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए होगा। अभी तक रेल यात्री को मनचाही ट्रेन में वेटिंग लिस्ट का टिकट मिलने पर सिर्फ अगली ट्रेन का ही विकल्प मिलता है, लेकिन रेल मंत्रालय ने अब दिन भर में उस गंतव्य स्थान को जाने वाली हर ट्रेन पर कन्फर्म टिकट का विकल्प देने को कमर कस ली है।

मंत्रालय ने गर्मी की छुट्टियों से पहले यानि अप्रैल या मई माह से इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने तंत्र विकसित करने पर काम भी शुरू कर दिया है।

बीते वर्ष रेलवे ने यात्रियों को कन्फर्म टिकट का विकल्प देने की योजना शुरू तो कर दी, लेकिन टिकट बुकिंग केदौरान यात्री को सिर्फ रूट की अगली ट्रेन की ही स्थिति का पता लगता था। ऐसे में यह योजना सफल नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब इस योजना में 24 घंटे की हर ट्रेन को शामिल किया जा रहा है।

यानि कि यात्री की ओर से टिकट बुक कराने के दौरान उसे मनचाही ट्रेन में टिकट नहीं मिलता है तो उसके सामने स्क्रीन पर दिन भर में चलने वाली ट्रेनों की सूची आएगी और कन्फर्म टिकट का विकल्प देगी। सिर्फ ई टिकट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि काउंटर पर भी टिकट बुक कराने के दौरान विंडो क्लर्क को भी अलग-अलग ट्रेनों की स्थिति खंगालने की जरूरत नहीं होगी।

उसके सामने भी दिन भर की सभी ट्रेनों की सूची होगी, जिसे वह यात्री को बताकर उसका टिकट बुक कर सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });