ग्वालियर। जेएनयू और रोहित वेमुला के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीखी आलोचना हो रही है। बुधवार रात 9.13 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पेज पर लोकसभा में दिए भाषण का वीडियो पोस्ट किया गया। कुछ ही देर इस पोस्ट पर कमेट्स की झड़ी लग गई। लोगों ने पोस्ट पर सिंधिया के लिए अपशब्द तक कह डाले। कुछ शब्द तो इतने अभद्र थे जिन्हें यहां लिख पाना संभव नहीं है। वहीं, ट्विटर पर भी उनके ट्वीट्स पर लोगों ने जबरदस्त विरोध जताया।