क्लास का टॉपर था चेतन, मिनी बस ने कुचल दिया

भोपाल। सिंधी कॉलोनी के पास तेज रफ्तार मिनी बस ने रेडरोज स्कूल के 11वीं के छात्र की जान ले ली। हादसे के वक्त छात्र कोचिंग से लौट रहा था, तभी सामने से आ रही बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

प्रेमनगर, नारियलखेड़ा निवासी 17 वर्षीय चेतन यादव लांबाखेड़ा स्थित रेडरोज स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता श्रवण करोंद मंडी में मुंशी हैं। बड़े भाई मोहित ने बताया कि रविवार के कारण चेतन की कोचिंग सुबह दस बजे से थी। इसके लिए वह स्कूटी लेकर गया था। सवा बजे वह घर लौट रहा था। कोचिंग से करीब सौ मीटर आगे बढ़ा ही था। तभी मिनी बस क्रमांक एमपी 04 एच 8580 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घायल चेतन को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हनुमानगंज पुलिस ने बस जब्त कर ली। बस ने एक अन्य बाइक सवार को भी चपेट में लिया था।

85 फीसदी से ज्यादा नंबर लाता था एग्जाम में
मोहित के मुताबिक चेतन स्कूल और कोचिंग का मेधावी छात्र था। उसके औसतन 85 फीसदी से ज्यादा नंबर रहते थे। 15 फरवरी से स्कूल में फाइनल एग्जाम शुरू होने थे। इसके लिए कोचिंग में भी एक्स्ट्रा क्लास चल रही थी। चेतन कॉमर्स का छात्र था। उसकी हसरत एक बड़ा चार्टड एकाउंटेंट बनने की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!