भोपाल। कामायनी एक्सप्रेस में टिकट चैकिंग के दौरान महिला को काटकर फेंकने की धमकी देने वाले टीसी को रेलवे ने निलंबित कर दिया है. टीसी की महिला से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. तीन फरवरी को ड्यूटी के दौरान टीसी मोहम्मद बिस्मिल्लाह ने कामयानी एक्सप्रेस में इटारसी से खंडवा के बीच एक महिला को जनरल का टिकट लेकर स्लीपर में यात्रा करते हुए पकड़ा था.
टीसी ने महिला से अभद्रता करते हुए उसे काटकर फेंकने की धमकी दी. कोच में यात्रा कर रहे एक शख्स ने इस पूरे वाक्या को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को रेल मंत्री सुरेश प्रभू को भी ट्वीट किया गया था. जिसके छह दिन बाद अब रेलवे ने कार्रवाई करते हुए टीसी बिस्मिल्लाह को सस्पेंड कर दिया है.