कटटरवादी हिन्दुस्तान नहीं चाहिए: राहुल

नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमुला का मुद्दा एक बार फिर गरमाया है। रोहित के परिजनों ने न्याय के लिए जंतर-मंतर पर धरना दिया। धरने में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि रोहित आज और कल की बात करना चाहता था लेकिन ये लोग (आरएसएस) अतीत की बात करना चाहते हैं। रोहित की आवाज दबाई गई। वो देश के भविष्य के लिए कुछ करना चाहता था। इस देश में कुछ लोग सभी पर अपनी सोच थापना चाहते हैं। हम ऐसा भारत नहीं चाहते जिसमें लोगों पर कोई एक सोच थोपी जाए।

राहुल ने आगे कहा कि जब मैं हैदराबाद गया तो मैंने कहा हमें यूनिवर्सिटीज में भेदभाव खत्म करने के लिए कानून की जरूरत है। ऐसा कानून जो छात्रों को आवाज दबाने ना दे।

खबरों के अनुसार रोहित के लिए निकाले गए इस एकता मार्च में जेएनयू स्‍टूडेंट्स के अलावा कांग्रेस लेफ्ट और अन्‍य दलों के नेता भी शामिल हुए। मार्च में कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन भी शामिल है। इस मार्च में अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });