वराणसी। बीएचयू के दिक्षांत समारोह में शामिल होने गए पीएम मोदी के कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने हंगामा किया जिसके बाद एक छात्र को किसी ने थप्पड़ मार दिया।
खबरों के अनुसार पीएम जैसे ही अपना संबोधन खत्म करके बैठे, कुछ छात्र वहां नारेबाजी करते हुए आए और छात्रसंघ की बहाली की मांग कर रहे थे। इनमें से एक छात्र आशुतोष के अनुसार 1997 से छात्रसंघ बहाल नहीं हुआ और छात्रों के हितों का हनन किया जा रहा है।
मीडिया से जब आशुतोष यह बात कह रहा था तभी वहां भीड़ में बैठे किसी व्यक्ति ने उठकर आशुतोष को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद अधिकारी और पुलिस आशुतोष को वहां से लग गई।
वहीं दूसरी तरफ बीएचयू के सिंह द्वार पर बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता रोहित वेमुला के मुद्दे पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे। जब इन छात्रों ने जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है