आपको आम अध्यापकों की चिंता है या अपनी नेतागिरी की

मुश्ताक खान। सहायक अध्यापक विशेष ध्यान दें और शेयर कर सभी सहायक अध्यापको तक पहुचाये और सभी को आर पार हेतु तेयार होने को कहे ताकि मोके पर अपना जायज हक़ आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के आपके अपने मंच से हम मिलकर प्राप्त कर सके।

दोस्तों वर्तमान परिस्थितियों में संघीय प्रतिनिधियों द्वारा जो सपने दिखाए जा रहे है वो सहायक अध्यापको के लिए दूर की कोडी साबित हो सकते है और ये बात धीरे धीरे स्पष्ट होती जा रही है की शासन और शिक्षा विभाग एक बार पुनः सहायक अध्यापको के वेतन निर्धारण के साथ विसंगति पूर्ण निर्धारण कर उनको हजारो रुपए की आर्थिक हानि पहुचाने के लिए खाका तेयार कर चूका है।

वर्तमान स्थिति अनुसार विसंगति होने का प्रतिशत 80% बन रहा है और 20% स्थिति अभी ज्ञात नही हो पा रही है जो की असंभावित ही दिखाई दे रही है।

दोस्तों जिस संवर्ग ने वर्षो से सभी संघीय प्रतिनिधियों की एक आवाज़ पर अपना तन, मन, धन, अपना सर्वस्व प्रतेक आन्दोलन को अपनी विशाल संख्या होने के साथ पूर्ण निष्ठा से सफल बनाने हेतु झोंक दिया उसी संवर्ग के हाथ सबसे कम लाभ आना ये सहायक अध्यापको के साथ घोर अन्याय की श्रेणी में आता है जो इस बार सहन नही की जायेगी।

पल प्रतिदिन हमारे कुछ प्रतिनिधि अपने स्टेटमेंट बदल रहे है कभी स्वागत,, कभी कोई विसंगति नही होगी,,कभी विसंगति होगी,,कभी आदेश 6 को होगा तो कभी आन्दोलन की घोषणा के झूले झुला रहे है जबकि आज तक किसी ने भी प्रमुखता से सहायक अध्यापको की दुखती रग को ठीक करने हेतु कोई प्रयास नही किया सिर्फ वादे ही किये आजतक और सहायक अध्यापको को मिला कुछ नही।

दोस्तों आम अध्यापक संघ सभी संवर्गो के साथ है परन्तु सबसे पहले हमें ऐसे साथियो के लिए सटीक प्रयास करना है जो वर्षो से छले जा रहे है। जैसे सहायक अध्यापक,,वरिष्ठ अध्यापक,,संविदा शिक्षक आदि के हितो को पूर्ण रूप से दिलवाने हेतु हम आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश,, राज्य सहायक अध्यापक संघ मध्यप्रदेश,,तिर्तीय वर्ग सहायक अध्यापक संघ,,संविदा सह अध्यापक संघ मध्यप्रदेश,,अज्जास अध्यापक संघ मध्यप्रदेश,,शिक्षक संघ अध्यापक प्रकोष्ठ एवं अन्य संघो की सहभागिता से संयुक्त अध्यापक संघ के बेनर तले प्रदेश से देहली स्तर तक प्रयास करने को कटिबद्ध है जिसकी घोषणा सबसे पहले हमारे संघ द्वारा छटे वेतन के विसंगति पूर्ण आदेश के तारतम्य में की जा चुकी है और हम तेयार है और आप सभी सहायक अध्यापको से आह्वान करते है की आप भी अपने मंच को पहचाने और सत्य,,और इमानदार नेतृत्व को अपना सहयोग करे।

मैं आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश की और से सभी संघो को आपसी मतभेद भुलाकर कुछ समय के लिए एक मंच और एक बेनर में लाना चाहता हूँ और सभी संघो से व सभी संवर्गो से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ की आप अपने अपने अहम् को भूलकर हमसे सीधी चर्चा करे व आगामी रणनीति मिलकर तेयार करे क्युकी अब और शोषण बर्दाश्त के बाहार है और जो लाभ 10 वर्ष पूर्व मिलना था उसमे भी विसंगति का नासूर हमें मिलने वाला है। अतः एक मंच एक प्रयास हेतु सभी संघ व प्रतिनिधि आमंत्रित है हमने एक कदम बड़ा दिया है अब आप सभी प्रतिनिधियों की बारी है क्युकी अब होगा आम अध्यापको की नजर में सब दूध का दूध और पानी का पानी की आपको आम अध्यापकों की चिंता है या अपनी नेतागिरी की।

विनीत:-
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
मुश्ताक खान
प्रदेश संयोजक
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!