सरकार ने पेट पर लात मार दी, हड़ताल करेंगे सराफा कारोबारी

इंदौर। दो लाख की खरीदी पर परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) की जानकारी दिए जाने के नियम के खिलाफ सराफा कारोबारियों ने आंदोलन का एलान किया है। 10 फरवरी को प्रदेशभर के सराफा कारोबारी अपना कामकाज बंद रखेंगे। मप्र सराफा एसोसिएशन ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को लेकर प्रदेशभर में सर्कुलर जारी कर दिया है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सोनी के मुताबिक सरकार के मनमाने नियम के खिलाफ 10 फरवरी को रतलाम, इंदौर के बड़े बाजारों समेत प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों के आभूषण, जवाहरात और सोना-चांदी कारोबारी कामकाज बंद रखेंगे। राष्ट्रीय इकाई ने अव्यावहारिक नियम के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर देशभर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जा रही है।

बेइमानी को बढ़ावा दे रहे
व्यापारियों के मुताबिक दो लाख और ज्यादा की खरीदी पर अनिवार्य किए पैन के ब्योरे ने व्यवसाय को मुश्किल कर दिया है। यह नियम ही बेइमानी को बढ़ावा दे रहा है। दो लाख रुपए में बमुश्किल 50 ग्राम सोने के आभूषण खरीदे जा सकते हैं। इतनी खरीदी तो आजकल कोई भी सामान्य व्यक्ति कर लेता है। ज्यादातर खरीदार किसान या महिलाएं होती हैं। इनके पास पैन कार्ड ही नहीं होता। ऐसे में व्यापारी ग्राहक तो नहीं छोड़ेगा। अव्यावहारिक नियम बनाकर सरकार खुद ही बेइमानी को बढ़ावा दे रही है। सरकार फिलहाल इस नियम में संशोधन कर सीमा को पांच लाख तक करे। यदि इस नियम में बदलाव नहीं होता तो आगे और भी आंदोलन किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });