हत्या: रानी और राजकुमारी को बेरहमी पीटा, गला दबाया

नौगांव/छतरपुर। नैगुवां महल में रानी और राजकुमारी की मौत का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने से हो गया है। रिपोर्ट में दोनों की मौत पसली टूटने और गला दबाने से होना पाया गया है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

महल में 18 फरवरी की सुबह रियासत की रानी युवरानी पति रायविजय बहादुर सिंह उम्र 60 वर्ष और उनकी बेटी राजकुमारी बेबी राजा पुत्री राय विजय बहादुर सिंह उम्र 40 वर्ष के शव संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले थे। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस मामले में आगे की जांच के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। डाक्टरों ने मंगलवार की शाम पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो गया है कि राजकुमारी बेबी राजा और महारानी युवरानी की मौत करेंट लगने से नहीं हुई है। उनकी किसी ने हत्या की है। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए करंट से मौत का षडयंत्र रचा गया।

डीआईजी ने की राजकुमार से पूछताछ 
मंगलवार की दोपहर डीआईजी केसी जैन नैगुवां गांव स्थित महल में पहुंचे। महल में डीआईजी केसी जैन ने राजकुमार राजबहादुर सिंह से करीब एक घंटे तक पूछताछ करते रहे। इसके बाद गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों से भी डीआईजी केसी जैन ने महल के अंदर पूछताछ की।

पुलिस को कॉल डिटेल से सुराग लगे हाथ 
पुलिस ने अपनी जांच में महल से जुडे़ मोबाइल नंबर को अपनी जांच में शामिल किया है। इस जांच में पुलिस को इसके साथ ही पुलिस को कॉल डिटेल में भी कई सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस इसी के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है। साथ ही सभी संदिग्ध लोगों के खिलाफ लगातार नजर रखी जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!