भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब जनकल्याण यात्राएं करेंगे। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से दौरे करेंगे और वहां वे उतरकर सरकारी योजनाओं जानकारी लेंगे। लोगों से उनकी बात जानेंगे और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनकल्याण यात्राओं की तैयारी करें। साथ ही उन्होंने एकबार फिर जलाभिषेक अभियान शुरू करने की बात कही। मार्च और अप्रैल में वे विभागों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।