जनसुनवाई में वाट्सअप खेल रहे थे अधिकारी

Bhopal Samachar
हरदा। शिवराज सरकार के अधिकारियों का स्मार्ट फोन प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कई बार निर्देश और चेतावनी देने के बावजूद बार-बार अधिकारी बैठकों और जनसुनवाई में स्मार्ट फोन का प्रयोग करने में मशगूल दिखाई देते हैं.

ताजा मामला हरदा कलेक्टर कार्यालय का है, जहां मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी. लेकिन इस दौरान ज्यादातर अधिकारी समस्याओं पर ध्यान देने की जगह अपने मोबाइल पर ही व्यस्त रहे.

हरदा की जनसुनवाई में जहां एक ओर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा जनता की समस्याओं को सुनते रहे तो दूसरी ओर जिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी आर के चौधरी हॉल में मोबाइल पर बात करते रहे. वहीं जिला लीड बैंक प्रबंधक एम जे राव पूरे समय मोबाइल पर वॉट्सएप चलाते रहे. इसके अलावा कई अधिकारी तो आपस में ही बातचीत करते नजर आए और जनसुनवाई पूरी होते ही वहां से चले गए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!