
एपीओ प्रियंका चोहान ने बताया कि मनरेगा में पदस्थ समस्त संविदाकर्मियों के निसमितिकरण, समान कार्य- समान वेतन, समाप्त की गई संविदाकर्मियों की वापसी की मांग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नविन संविदा नीति के विरोध में यह काम बन्द हडताल की जा रही है। मांगे नहीं माने जाने तक यह जारी रहेगी। ज्नपद क्षैत्र में दो दिन से चल रही हड़ताल के कारण मनरेगा, समग्र पोर्टल, पात्रता पर्ची, पंचायत दर्पण, स्वच्छ भारत निर्माण आदि काम काज प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण काम के लिए भटक रहे है।