संविदा कर्मचारी मुरैना में भी कलमबंद हड़ताल पर

मुरैना। मध्यप्रदेश शासन व शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी नीतियों व संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों का हनन करने के विरोध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संविदा अधिकारीएकर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक संगठन जिला इकाई  मुरैना के कैलारस के सैकड़ो लोग बीते सोमवार से कलमबंद हड़ताल पर चले गये है। सडक के किनारे स्थित जनपद प्रांगण में धरने पर बैठे संगठन के सैकड़ो लोगों ने कामकाज छोड़ अब सरकार को घेरने का पूरा मन बना लिया है। 

संगठन ने मुख्य मंत्रीए मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकासए मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासनए अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में इन्होने बताया कि हम लोग निर्धारित नियम निर्देशों के तहत् संपूर्ण चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए ईमानदारी पूर्वक समस्त संविदा शर्तो को अंगीकार करते हुए दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। बीते 28 जून २०१३ को भोपाल में संविदा कर्मचारियों के नियमिती करण का मसौदा तैयार किया गया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई बल्कि इसके उलट कार्यवाही की गई है जिससे हम कर्मचारियों का मनोबल जहां कमजोर हुआ है वहीं मानव अधिकारों का भी हनन है। संविदा कर्मचारियों के हितों का ध्यान न रखते हुए अंग्रेजों के जमाने से बत्तर शोषण करने की नीति एवं शर्ते लागू करने के निर्देश दिये गये हैं जिससे हम संविदा कर्मियों के भविष्य की कोई सुरक्षा नही होगी। संगठन क े हडताल के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक सूबेदार सिंह , जनपद अध्यक्ष सुगनलाल धाकड़, मण्डी अध्यक्ष रामलखन धाकड , जिला पंचायत सदस्य सोनी धाकड, पूरन धाकड, कमल रावत, लाल सिंह केवट, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तिवारी जी ने भी मुख्यमंत्री के नाम नियमित करने के लिये समर्थन पत्र भ्ेाजा है

हम संविदा अधिकारीए कर्मचारी विगत कई वर्षो से अपने भविष्य की सुरक्षा हेतु नियमितिकरण की मांगों को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं परंतु हमारी मांगे अभी तक नहीं मानी गई है। संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अगर उक्त ज्ञापन के पश्चात हमारी नियमितिकरण के साथ संविदा अधिकारीए कर्मचारियों के लिए समेकित संविदा नीति २०१५ को तत्काल निरस्त नही किया गया तो अभी ८ फरवरी से हम लोग कलमबंद हड़ताल पर गये है आगे 25तारीख से  अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगें। हड़ताल के दौरान जिला संगठन मंत्री सूरज प्रजापति , पवन चैरसिया , राजकुमार सिकरवार , गोविद सिकरवार, एपीओ सतेेप्द्र माहोर , शिवकुमार शर्मा, जगदीश धाकड़, मनोज धाकड़ ,रासविहारी शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!