में भी रामदेव जैसे प्रोडक्ट बनाऊंगा: शिवराज

Bhopal Samachar
भोपाल। समूह बनाकर प्रोसेसिंग कर रहे किसानों की सफलता सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रोसेसिंग के क्षेत्र में जल्द प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद विदिशा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाऊंगा। किसानों को जोड़ूंगा। जब बाबा रामदेव के ब्रांड बाजार में बिक सकते हैं तो हमारे क्यों नहीं। अब यही प्रयास किया जाएगा कि प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में एक-एक छोटी प्रोसेसिंग यूनिट रहे, जिससे फल-सब्जियों को देश व विदेश में सभी जगह भेजा जा सके। वे सीएम हाउस में प्रगतिशील किसानों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में 19 उन्नत व प्रयोगधर्मी किसानों को 50 हजार रुपए नगद इनाम दिया गया। 

सीएम ने कहा कि जितनी बार कृषि कर्मण मिलेगा, हर बार किसानों का सम्मान करूंगा। सीएम ने अपने खेतों में किए प्रयोगों के बारे में भी बताया और कहा कि अनार की फसल को बेहतर करने के लिए वे पूना के एक विशेषज्ञ की मदद ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी विभाग के अफसरों की आेर इशारा करते हुए पॉली हाउस के निर्माण में गड़बड़ी होने के संकेत भी दिए। 

मुख्यमंत्री जी आपने खूब मजे लिए हैं
राजगढ़ के किसान प्रहलाद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने विदेश दौरे के खूब मजे लिए हैं, अब किसानों को भी मजे दिलवा दो। विदेश दौरे करा दो। इस पर पांडाल में ठहाका लगा। इस पर सीएम ने घोषणा की कि इस साल से एक हजार किसानों को विदेश कराई जाएगी। 

ये की घोषणाएं 
सोलर पंप पर 85% अनुदान मिलेगा। तीन साल के भीतर किसानों के 6 लाख अस्थाई कनेक्शन स्थाई होंगे। हर मंडी में फल, सब्जियों के अन्य मंडियों के रेट प्रदर्शित होंगे, ताकि नीलामी में कमीशन बाजी खत्म हो। लोन-बीमे की जानकारी एसएमएस से मिलेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!