छतरपुर। शादी की खुशियों में एक बाराती की मौत से मातम पसर गया. बारात के दौरान घोड़े की दुलत्ती लगने से एक युवक की मौत हो गई.
यह दर्दनाक हादसा जिले के बड़ामलहरा इलाके के आम खेरा में हुआ. जहां जवाहर लाल यादव नाम का युवक डांस कर रहा था. इसी दौरान घोड़ा अचानक बहक गया. जवाहर लाल को संभलने का मौका भी नहीं मिला और दुलत्ती लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
जवाहर के घायल होते ही बारात में हडकंप मच गया. आनन-फानन में जवाहर को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
इस हादसे के बाद शादी समारोह की सारी खुशियां ही काफूर हो गईं. दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने बेहद सादे समारोह में सारी रस्मों को पूरा किया. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.