चाइल्ड केयर लीव के लिए महिला अध्यापक करेंगी प्रदर्शन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन जिला इकाई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आगामी 11 फरवरी को महिला मोर्चा द्वारा मध्य प्रदेश शासन के महिला अध्यापकों को संतान पालन अवकाश से बंचित रखे जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। 

महिला मोर्चा की श्रीमती सरोज पांडे, श्रीमती माधुरी राठौर, नीरजा गुप्ता, श्रीमती अनीता राावलकर एवं अन्य महिला अध्यापकों ने जिले की समस्त महिला अध्यापकों से आग्रह किया है कि 11 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में अर्ध अवकाश अथवा अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पहुंच कर अपनी ताकत दिखायें और सरकार को बतायें कि महिला अध्यापक अपने हितों की लड़ाई के लिये पीछे नहीं हैं, अपना हक सरकार से लेना जानती हैं। इस महिला आंदोलन में जिले के समस्त अध्यापक कंधे से कंधा मिलाकर सहभागी बने। अध्यापकों के खिलाफ हो रहे सौतेले व्यवहार से संपूर्ण अध्यापक संवर्ग आक्रोशित है। 

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित छठवें बेतन का आदेश अब तक जारी न होने से अध्यापक समुदाय में रोष व्याप्त है। लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण अध्यापक आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। हाल ही में प्रमुख उपसचिव शिक्षा द्वारा संविदा सह अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर दुबे के साथ किए गए दुर्व्यवहार से भी अध्यापक आहत है, आगामी 14 फरवरी को इसके विरोध में प्रमुख उपसचिव शिक्षा का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी अध्यापकों से आग्रह है कि जिला मुख्यालय पर पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!