सुनवाई के दौरान जस्टिस को हार्टअटैक

भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सेंट्रल जोन के जस्टिस दलीप सिंह को मंगलवार को एक केस की सुनवाई के दौरान हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि दलीप सिंह के कोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी, तभी उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद वो अचेत हो गए. कोर्ट रूम में मौजूद लोग तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार जारी है.

जस्टिस के खिलाफ वकील हुए लामबंद
गौरतलब है कि इन दिनों एनजीटी के वकील जस्टिस दलीप सिंह के खिलाफ लामबंद हैं. उनका आरोप है कि दलीप सिंह का व्यवहार वकीलों के प्रति सही नहीं है. वो कई बार ये कोशिश भी करते हैं कि कोर्ट में सिर्फ उनकी सुनी जाए. इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला बार एसोसिएशन ने जस्टिस दलीप सिंह के खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और एनजीटी के चेयरर्पसन को लिखित शिकायत देने का फैसला किया है. शिकायत के बाद जस्टिस सिंह पर कार्रवाई करने के लिए 15 दिनों तक का इंतजार किया जाएगा. इस दौरान सभी वकील काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });