कांकेर। यूं तो आपने शराब छोड़ने को लेकर समाज और परिवार की पहल के कई दिलचस्प किस्से सुने होंगे, लेकिन ये मामला जरा हटकर है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शराब पीने से मना करने पर एक शख्स को समाज के लोगों ने बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया. पीड़ित ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है.
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के पुत्तरवाही गांव में समाज के ठेकेदारों ने प्रभुराम कुरेटी को ये फरमान सुनाया है. पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर को दिए शिकायत में कहा कि समाज के लोगों ने जबरन उसके घर में घुसकर धमकी दी और शराब पीने के लिए बाध्य किया. जब प्रभुराम ने शराब पीने से इंकार कर दिया, तब उसे समाज से निकाल देने की धमकी दी गई.