इंदौर। शहर के युवाओं का रूझान ग्लैमर वर्ल्ड की ओर बढ़ता जा रहा है। इनमें से बहुत कम नाम ऐसे हैं जो शहर का नाम देश-विदेश तक रौशन कर पाएं हैं। ऐसा ही एक नाम है श्रेया माखिजा। श्रेया 'फैशन एथिक्स मैग्जीन के फरवरी एडिशन की कवर गर्ल हैं। मैग्जीन का कवर पेज पिछले शनिवार को ही रीलिज हुआ। कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुकी श्रेया रॉकी एस जैसे डिजाइर्न्स के लिए प्रिंट शूट भी करा चुकी हैं।
मॉल में घूमते हुए मिला पहला मौका
श्रेया कहती हैं कि मॉडलिंग में आने के बारे पहले सोचा नहीं था। एक दिन मैं शहर के मॉल में घूम रही थी तभी मुझे किसी ने पूछा कि आज शाम यहां फैशन शो है क्या मैं उसमें हिस्सा लूंगी और मैंने हां कह दिया। तब मैं सिर्फ 12वीं क्लास में थी। शो में मैं फर्स्ट रनर अप रही। वहां मौजूद एक जज ने मेरा नंबर लिया। कुछ दिनों बाद उन्होंने फोन करके मुझे एक निजी यूनिवर्सिटी के मिस क्रिजोन पैजेंट कॉन्टेस्ट के बारे में बताया।
वहां फर्स्ट प्राइज जीतने के बाद मैंने प्रिंट्स और कैटलॉग शूट्स शुरू कर दिए। हालांकि मुंबई में कुछ बुरे अनुभवों के बाद मैं वापस आ गई। पर शायद भगवान ने मेरे लिए यही करियर सोचा था। मम्मी के प्रोत्साहन के बाद मैं 2013 में फिर मुंबई लौटी और वहां मेरा सिलेक्शन मलेशियन मैसेंजर एप यू एंड मी के एडवरटाइज के लिए हो गया।
इसके बाद मुझे कई प्रोजेक्ट मिलते गए। ब्लैंडर्स फैशन वीक, किंग फिशर अल्ट्रा फैशन वीक, एलेन सोली शो, सिग्नेचर फैशन वीक, लंदन ड्रीम्स फैशन शो, गीताजंलि फैशन वीक जैसे कई शो किए हैं। इनके सोर्स के जरिए ही प्रिंट्स और कैटलॉग शूट्स भी मिलते चले गए।