उज्जैन। करीब छह महीने पहले हुए नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी रहीं डॉ. कविता गोमे ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कविता गोमे द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनकी शादी करीब पांच साल पहले डॉ. आशीष धवन से हुई थी. पहले डेढ़ साल तो सब ठीक रहा लेकिन फिर पति, ससुर हरिमोहन और सास राजवंती ने कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.
कविता के मुताबिक, पति और सास ससुर उनसे दहेज के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग रहे हैं, ऐसा नहीं करने पर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जाती है. बुधवार को भी उन्हें प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि राशि नहीं देने पर मारपीट करते हुए उन्हें रसोई में बंद कर दिया गया. जिसके बाद डॉ. कविता ने थाने पहुंचकर अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. टीआई के मुताबिक, कविता गोमे की रिपोर्ट पर उनके पति डॉ. आशीष धवन, ससुर हरिमोहन और सास राजवंती के खिलाफ 498 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.