भोपाल। पंचायतराज द्वारा संचालित बैकवर्ड रूरल ग्रांट फण्ड योजना (बीआरजीएफ) योजना में विगत दस वर्षो से पांच सौं संविदा कर्मचारी अधिकारी कार्य कर रहे थे । केन्द्र सरकार ने 31 मार्च 2015 को यह योजना समाप्त कर दी। योजना समाप्त होने के पश्चात् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बीआरजीएफ योजना के सहायक यंत्री,, सहायक परियोजना अधिकारी,, लेखापाल एवं उपयंत्रियों का संविलयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में कर दिया लेकिन 85 डाटा एन्ट्री आपरेटरों का संविलयन अभी तक नहीं किया गया जिससे बीआरजीएफ योजना के डाटा एन्ट्री आपरेटरों में आक्रोश है।
जिसके कारण आज मंगलवार को बीआरजीएफ योजना के आक्रोशित डाटा एन्ट्री आपरेटरों ने संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में पंचायत राज की प्रमुख सचिव अलका उपाध्याय और मंत्री गोपाल भार्गव को ज्ञापन सौंपकर अरेरा हिल्स स्थित पंचायतराज कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया । इस अवसर पर संविदा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि पंचायतराज विभाग ने डाटा एन्ट्री आपरेटरों का शीध्र संविलयन नहीं किया गया तो संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ उग्र आंदोलन करेगा।