भोपाल। व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे दलाल अनिल कुमार शाह को सीबीआई ने पटना से गिरफ्तार किया है। व्यापमं मामले की जांच हाथ में लेने के बाद सीबीआई द्वारा की गई यह पहली गिरफ्तारी है। मंगलवार को उसे विशेष न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि एसटीएफ ने पुलिस आरक्षक भर्ती 2012 मामले में शाह पर दलाल के रूप में मामला दर्ज किया था। उस पर 3000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। कोर्ट ने आरोपी अनिल को 23 फरवरी तक जेल भेज दिया है।