जाम झल्लाए DIG ने वृद्ध को थप्पड़ मारा

लखनऊ। डीआईजी लखनऊ देवेंद्र कुमार चौधरी मंगलवार रात खरीदारी के लिए गाजीपुर क्षेत्र में निकले तो जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने अपना गुस्सा एक बुजुर्ग पर निकाला और उसे जाम के लिए जिम्मेदार मान जमकर थप्पड़ जड़ दिए। घटना के फोटो और वीडियो वायरल हुए तो बुधवार को डीआईजी को सस्पेंड कर दिया गया। रात करीब आठ बजे डीआईजी गाजीपुर थाने के आम्रपाली मार्केट के पास जाम में फंस गए। जाम देख डीआईजी गाड़ी से उतरे और सीओ गाजीपुर सहित थाने की पुलिस को मौके पर तलब कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने में जुट गई। इसी दौरान वहां दुकान लगाए बैठे एक बुजुर्ग केपी तिवारी को डीआईजी ने थप्पड़ जड़ दिया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया था। 

खबर ऊपर तक पहुंची तो यूपी सरकार ने उन्हें बुधवार को निलंबित कर दिया। राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा ने बताया कि उन्हें अभी आरोप पत्र नहीं दिया गया है। इसके पहले फुटपाथ पर टाइप करने वाले बुजुर्ग को दरोगा ने पीटकर टाइपराइटर तोड़ दिया था। मामले में दरोगा निलंबित हो गए थे। बुजुर्ग के माफ करने पर ही उनका निलंबन वापस हुआ था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!