शिवपुरी। सरकारी स्कूल में शिक्षकों के जरिए पढ़ाने के वक्त ज्यादातर समय मोबाइल पर लगे रहने की शिकायत जब डीपीसी तक पहुंची तो वो निरीक्षण के लिए पहुंच गए. लेकिन यहां एक शिक्षक गलती मानने की जगह उल्टा डीपीसी से ही भिड़ गया.
शिवपुरी जिला मुख्यालय के पास नौहरीकलां में प्राथमिक स्कूल के दो शिक्षक महेश भार्गव और राजेन्द्र दीक्षित स्कूल समय में बच्चों को पढ़ाने की बजाय परिसर में स्थित पेड़ के नीचे बैठकर दिनभर मोबाइल इस्तमाल करते रहते थे. नाराज ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षकों की इस हरकत को चोरी छिपे मोबाइल में कैद किया और फिर फोटो जिला परियोजना समन्वयक शिरोमणि दुबे के वॉट्सएप पर भेज दिए.
करीब 1 घंटे विलंब से 11:30 बजे शिक्षक महेश भार्गव पहुंचे, तब तक डीपीसी उनके उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित अंकित कर चुके थे. इस पर शिक्षक ने समय डालकर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते हुए डीपीसी के साथ जमकर बहसबाजी कर डाली.
इसके बाद जब डीपीसी ने उन्हें वॉट्सएप पर ग्रामीणों द्वारा भेजे गए फोटो दिखाए और उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी तो इस बात पर भी शिक्षक ने बहस की और यहां तक कहा कि हम तो वॉट्सएप ही चलाते हैं, अन्य लोग तो न जाने मोबाइल पर क्या-क्या देखते हैं.