DPS के टेलेंटेड स्टूडेंट ने किया सुसाइड

भोपाल। राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) में पढ़ने वाले 11वीं क्लास के छात्र ने मंगलवार तड़के 2-5 बजे के बीच फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक छात्र दो विषयों में फेल होने के बाद तनाव में था। सुसाइड की वजह स्पष्ट होने के कारण छात्र का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। 

मिसरोद पुलिस के मुताबिक 16 साल का आदित्य सिंह पिता महेन्द्र सिंह होशंगाबाद रोड पर स्थित डीपीएस स्कूल में 11 वीं का छात्र था। वो स्कूल के पास ही स्थित रेड स्कवॉयर कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसने अपना एक बैंड भी बनाया था और कई जगह परफोर्मेंस भी कर चुका था। उसके पिता पेशे से डॉक्टर हैं। पिछले दिनों आए रिजल्ट में वो मैथ्स और केमिस्ट्री में फेल हो गया था। इसके बाद से वाे तनाव में था। उसके पिता महेन्द्र ने तनाव दूर करने के लिए अपने साथ सोने को कहा था, लेकिन वो नहीं सोया।

फिसलपट्टी से लटका हुआ था शव
महेन्द्र ने जब सुबह करीब पांच बजे उठकर आदित्य के कमरे में जाकर देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने जब रजाई हटाकर देखा, तो उसमें भ्रमित करने के लिए तकिया रखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे की तलाश शुरू की। जब वे उसे तलाशते हुए कॉलोनी के पार्क में पहुंचे, तो उन्होंने बेटे का शव फिसलपट्टी से बंधी चादर से लटकता हुआ पाया। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

10 साल की उम्र में बना लिया था अपना बैंड
आदित्य एक बेहतरीन सिंगर था। भोपाल में उसने अपने स्कूल से लेकर मॉल तक कई परफॉरमेंस दी थीं। जो उसके गाने को सुनता था उसका कायल हो जाता था। अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उसने महज 10 साल की उम्र में एक म्यूजिक बैंड बना लिया था। इस बैंड का नाम राब्स था। बैंड का नाम इसके सदस्यों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर रखा गया था।

facebook पर भावुक हुए फ्रेंड्स, लिखा-'प्लीज आदी कम बैक'
आदित्य की मौत की सूचना मिलते ही उसके फेसबुक प्रोफाइल पर फ्रेंड्स भावुक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कमेंट्स करते हुए श्रद्धांजलि देना शुरू कर दी है। आदित्य की फेसबुक फ्रेंड श्रावणी वसंत ने लिखा-'प्लीज आदी हमारे वापस आ जाओ।' एक अन्य फ्रेंड ने लिखा 'आदी अभी तुम्हारी मौत की खबर मिली। विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम हमारा इस तरह साथ छोड़कर चले जाओगे।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!