नई दिल्ली। गूगल जल्द ही सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन की मदद से 5जी स्पीड की इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रहा है। सुत्रों के अनुसार, गूगल ने इस ड्रोन का परीक्षण पूरी तरह कर लिया है। इस बेहद गोपनीय प्रोजेक्ट को स्काईबेंडर नाम दिया गया है।
5जी स्पीड आने के बाद डाटा ट्रांसमिशन की स्पीड सामान्य इंटरनेट से 40 गुना ज्यादा होगी। गूगल के अलावा दुनिया की अन्य कंपनियां भी 5जी इंटरनेट सेवा प्रदान करने जा रही हैं। स्विडिशन टेलिकॉम ऑपरेटर टेलिआसोनेरा और एरिक्ससन मिलकर स्टॉकहोम और एक अन्य शहर टैलिन में 5जी नेटवर्क शुरू कर रहे हैं। स्विडन में शुरू होने जा रहा 5जी नेटवर्क 4जी नेटवर्क से 20 गुना तेजी से काम करता है और इस इंटरनेट सेवा के आने के बाद इससे अल्ट्राएचडी मूवी महज 10 सेकेंड में डाउलोड की जा सकती हैं।