भोपाल। राज्य शासन ने आज 22 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति और तबादला सूची जारी की है। सात आईजी को एडीजी, पांच डीआईजी को आईजी, छह एसपी को डीआईजी बनाकर नई पदस्थापना आदेश हुए हैं तो चार आईपीएस के तबादले किए गए हैं। 11 आईपीएस को प्रवर श्रेणी वेतनमान और 5 को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक आईजी से एडीजी बनाए गए अफसरों में वरुण कपूर आईजी पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल को एडीजी नारकोटिक्स, उपेंद्र कुमार जैन संचालक खेल को एडीजी और संचालक खेल, आलोक रंजन आईजी प्रशासन को एडीजी ट्रेनिंग, के बाबूराव आईजी शहडोल रेंज को एडीजी आपदा प्रबंधन होमगार्ड, वी मधुकुमार आईजी उज्जैन को एडीजी उज्जैन, प्रज्ञा रिचा आईजी एसएएफ को एडीजी चयन और भर्ती तथा आरके गुप्ता आईजी आरएपीटीसी को एडीजी पीटीसी इंदौर बनाया है।
पदोन्नत हुए डीआईजी में विवेक शर्मा डीआईजी सीआईडी को आईजी सीआईडी, अंशुमान यादव डीआईजी पीएचक्यू को आईजी पीएचक्यू, साजिद फरीद शापू डीआईजी सुरक्षा एवं समन्वय मध्यप्रदेश भवन नईदिल्ली को आईजी सुरक्षा एवं समन्वय मध्यप्रदेश भवन नईदिल्ली, आरके मराठे डीआईजी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल को आईजी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल औऱ डीके आर्य डीआईजी खरगोन रेंज को आईजी शहडोल जोन बनाया है।
शासन ने छह एसपी स्तर के अधिकारियों को डीआईजी बनाने के आदेश भी जारी किए हैं। प्रभावित अधिकारियों में अभय सिंह प्रभारी डीआईजी इंदौर ग्रामीण को डीआईजी ग्रामीण इंदौर, राजेश्वर प्रसाद सिंह एसपी रेल जबलपुर को डीआईजी पीएचक्यू, आरके अरुसिया सेनानी 10 वीं वाहिनी सागर को डीआईजी एसएएफ जबलपुर, रमनसिंह सिकरवार प्रभारी डीआईजी भोपाल शहरी रेंज को डीआईजी भोपाल शहरी रेंज, दिलीप कुमार सिंह सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर को डीआईजी महिला अपराध जबलपुर और जीजी पांडे सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर को डीआईजी खरगोन रेंज बनाया है।
एसपी को प्रवर श्रेणी वेतनमान
भारतीय पुलिस सेवा के 2003 बैच के अधिकारियों को शासन ने प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया है। इनमें ग्वालियर एसपी हरिनारायण चारी, शाजापुर एसपी अनिल कुमार शर्मा, गुना एसपी प्रेमसिंह विष्ट, छिंदवाड़ा एसपी डॉ. जीके पाठक, रतलाम एसपी अविनाश शर्मा, मंदसौर एसपी मनोज शर्मा, सेनानी 24 वीं वाहिनी रतलाम बीएस चौहान, सेनानी 29 वीं वाहिनी दतिया सुधीर वी लाड़, एआईजी विशेष शाखा केबी शर्मा और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अनुराग शामिल हैं।
एएसपी को वरिष्ठ समय वेतनमान
शासन द्वारा एएसपी सागर विवेक अग्रवाल, एएसपी उज्जैन शिवदयाल, एएसपी इंदौर विवेक सिंह, एएसपी भोपाल मयंक अवस्थी और एएसपी उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ट समय वेतनमान दिया गया है।
5 अधिकारियों के तबादले
राज्य शासन ने चार अधिकारियों को तबादला भी किया है जिनमें पंकज श्रीवास्तव आईजी सीआईडी को आईजी प्रशासन, कार्तिकेयन के एएसपी जबलपुर को सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर, सुनील कुमार जैन एआईजी ट्रेनिंग को सेनानी 10 वीं वाहिनी सागर और सविता सोहाने एएसपी जेएनपीए सागर को एसपी रेल जबलपुर के तौर पर पदस्थ किया गया है।तरूण नायक सेनानी 15 वीं वाहिनी इंदौर को इंदौर में ही प्रथम वाहिनी का सेनानी बनाया गया है।