भोपाल। नेशनल इन्वेटीगेटिव एजेंसी (एनआईए) को मध्यप्रदेश में आईएस के छह संदिग्धों की तलाश है। आईएस के संदिग्ध आतंकी अजहर ने एनआईए को उससे जुडे छह संदिग्धों के नाम बताए हैं। यह संदिग्ध भोपाल में फरारी काटने के दौरान उसकी मदद करते थे। इससे ज्यादा एनआईए आतंकी अजहर से कुछ भी कबूल नहीं करवा पाई है। वह पूछताछ के दौरान एनआईए को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
सूत्रों की मानें तो आतंकी अजहर ने खुलासा किया कि भोपाल और इंदौर में आईएस से छह संदिग्ध लोग जुडे हुए हैं। यह वह संदिग्ध हैं, जो पहले कभी सिमी से जुड़ा हुआ करते थे। इस पूरे मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि यह सिमी कार्यकर्ता होते हुए भी कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। बताया जाता है कि एनआईए की टीम एक बार फिर भोपाल आने की तैयारी कर रही है।
MP में कुछ नहीं करेंगे
आईएस आतंकी अजहर ने एनआईए को पूछताछ में बताया कि एमपी में आईएस किसी तरह का कोई हमला नहीं करेगा। एमपी को सिर्फ वह अपनी पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करेंगे। यह ट्रेनिंग उसे भारत में आईएस के एजेंट मुदब्बिर ने दी थी। आतंकी मुदब्बिर का कहना था कि एमपी में फरारी काटना बहुत आसान है।