जबलपुर। एक भाजपा युवा मोर्चा नेता के भाई ने एक नाबालिग को बंधक बनाकर न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसका एमएमएस भी बना लिया.घटना मदनमहल थाना क्षेत्र के माली मोहल्ले की है. जहां एक नाबालिग किराने की दुकान पर कुछ ले रही थी. वहां से निकलते हुए किशोरी के घर के सामने रहने वाले दिवेन्द्र सैनी नामक युवक ने अचानक उसे पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर अपने घर ले गया.
यहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसका एमएमएस भी बना लिया. जिसके बाद 17 वर्षीय पीड़िता को डराते हुए आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घर पहुंचकर पीड़ित किशोरी ने घरवालों को आपबीती सुनाई, जिस पर परिजन उसे तत्काल थाने ले गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीवेन्द्र सैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मारपीट से घायल हुई किशोरी का अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि दीवेन्द्र भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता अनित सैनी का छोटा भाई है. जिस वजह से आरोपी के परिजन इस मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं.