बालाघाट। जिले के लालबर्रा विकासखंड केे अशासकीय शाला नवीन बोर्ड हाई स्कूल खारी द्वारा ओबीसी वर्ग के छात्रों के फर्जी तरीके से एसटी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनाकर छात्रवृत्ति घोटाले किया गया। इस मामले का खुलासा होते ही एसपी ने प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। लालबर्रा पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया था। उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया था और मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया था।
संचालित निजी स्कूल में हुए छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े के मामले की जांच के लिए अब कलेक्टर एक टीम का गठन किया है। अब इस फर्जीवाड़े के जांच की आंच अन्य निजी स्कूलों तक भी पहुंचने लगी है। इधर, एसआईटी ने इस फर्जीवाड़े के आरोपी प्राचार्य विवेक शिंदे को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।