RKDF Group के 2 प्रोफेसर बिहार में किडनेप

Bhopal Samachar
बिहार। कमीशन के झगड़े में कोचिंग संचालक ने भोपाल के दो अध्यापकों को शनिवार को अगवा कर लिया। झगड़ा निजी यूनिवर्सिटी के एडमीशन में मिलने वाले कमीशन को लेकर हुआ। साढ़े तीन लाख फिरौती की मांग की गयी। आखिरकार पुलिस ने रविवार को उन्हें छुड़ाया और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी विवेकानंद ने बताया कि भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित srk university के दो प्रोफेसर एसएस पवार व बलिराम साहा बिहारशरीफ अपने कॉलेज के प्रोमोशन के लिए आये थे। धनेश्वर घाट स्थित फ्लेम कोचिंग सेंटर और कॉलेज के बीच कमीशन के रुपयों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।

कोचिंग संचालक शशिरंजन कुमार ने शनिवार की शाम में दोनों को अपनी कोचिंग में बुलकर अगवा कर लिया। दोनों से साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। इस बात की सूचना कॉलेज के डीन ने नालंदा पुलिस को दी। पुलिस ने धनेश्वर घाट स्थित फ्लेम कोचिंग सेंटर में छापेमारी कर कोचिंग संचालक व उसके सहयोगी ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल व एटीएम छीने
प्रो. पवार ने बताया तीन दिन पहले वे बिहारशरीफ आये थे। शनिवार की शाम में आरोपितों ने फोन कर दोनों को कोचिंग बुलाया। वहां पहुंचते ही दोनों को पकड़ कर मारपीट की। मोबाइल व एटीएम छीन लिये। आरोपितों ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की पर एकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण उसे लौटा दिया। भोपाल फोन करवाकर एटीएम में पैसे डलवाने को कहा। इसके अलावा गाली-गलौज करते हुए दोनों से एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया। स्टाम्प लगे कागज पर लिखा था कि वर्ष 2013 में साढ़े तीन लाख रुपये कर्ज लिये थे। इस मामले में बलिराम साहा के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर की गयी है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा, दारोगा शशि रंजन, राकेश कुमार, सुनील कुमार राजवंशी, अनुप कुमार, उमेश कुमार शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!