शहडोल। वन विभाग के एसडीओ श्रीकांत वर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चार महीने पहले जब्त किए गए ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में एसडीओ अपने ही घर पर यह रिश्वत ले रहा था.
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, जयसिंह नगर में रहने वाले जगन्नाथ तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. जगन्नाथ तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि एसडीओ ने करीब चार महीने पहले लकड़ी से भरा उनका ट्रैक्टर जब्त कर लिया था.
एसडीओ इस ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. शिकायत की तस्दीक होने पर लोकायुक्त पुलिस ने श्रीकांत शर्मा को अपने ही घर पर रिश्वत लेते हुए धरदबोचा. श्रीकांत शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने पर रिश्वतखोर एसडीओ को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.