भोपाल। रीवा जिले के डभौरा सहकारी बैंक में 16 करोड रुपए के घोटाले के मामले में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय ने सुजीत सिंह बरकड़े (तत्कालीन एसडीओपी डभौरा, रीवा) और अरुण सिंह बघेल (तत्कालीन थाना प्रभारी पनवार, रीवा) को 30 मार्च तक गिरफ्तार कर पेश करने को कहा है।
दोनों फरार हैं। बैंक का यह घोटाला पिछले साल फरवरी में सामने आया था। तब रीवा पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। मामले की जांच सीआईडी कर रही है।
14 लाख की ही जब्ती दिखाई थी
मामले में एसडीओपी सुजीत सिंह बरकड़े और थाना प्रभारी अरुण सिंह ने आरोपी मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दोनों ने मिश्रा से 73 लाख में से सिर्फ 14 लाख रुपए की जब्ती दिखाई और बाकी 59 लाख रुपए की राशि और सोना खुद रख लिए थे। बाद में 59 लाख रुपए एसडीओपी और थाना प्रभारी से बरामद हो गए थे।