इंदौर में TV कलाकार को ससुराल वालों ने पीटा

इंदौर। टीवी कलाकार को उसके साले और ससुर ने भंवरकुआं थाने के पास बेरहमी से पीटा। कार में अगवा करने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि उसी वक्त दो पुलिसकर्मी निकले और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीवी कलाकार का इलाज एमवायएच में चल रहा है।

पंकज का आरोप है कि जान्हवी ने षड़यंत्र रच जान का खतरा बताते हुए डीआईजी को शिकायत की थी, जिसके सिलसिले में भंवरकुआं पुलिस ने मुझे थाने बुलाया। मैं शुक्रवार को बयान देने पहुंचा। थाने से निकलते ही साले और ससुर आ गए। उन्होंने थाने के पास वाइन शॉप के सामने घेर लिया। मेरी कार में बैठे और मारपीट करने लगे। उनके साथ और भी लोग थे। उनके पास बैसवॉल के डंडे और चाकू थे। वे मुझे पीटने के बाद कार में अगवा करने लगे। सोनू ने मोबाइल छीन लिया और कार स्टार्ट करने लगा। तभी वहां से दो पुलिसजवानों का गुजरना हुआ। उन्हें देख साले और ससुर भाग गए।

भंवरकुआं थाना एसआई राजेन्द्र सिंह उमठ के अनुसार मुंबई में बालाजी फिल्मस के सीरियल कलाकार पंकज लखानी के साथ शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे घटना हुई। उन्हें ससुर नरेन्द्र आहूजा, मामा ससुर बेबू सतवानी, साले निखिल आहूजा, कपिल सतवानी, सोनू सतवानी के साथ अन्य 5 लोगों ने बुरी तरह पीटा। केस दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश है।

पत्नी ने कर रखा है फ्लैट पर कब्जा
पंकज बालाजी टेली फिल्मस लिमिटेड के सीरियल 'सिलसिला प्यार का" में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। वे अब तक दर्जनों सीरियल में काम कर चुके हैं। पंकज ने बताया कि जान्हवी से 2007 में शादी हुई थी। दो साल पहले उसे किसी के साथ गलत अवस्था में देखा था, तब उसे छोड़ दिया था। उसने मेरे माणिकबाग रोड स्थित फ्लेट पर कब्जा भी कर रखा है जबकि फ्लेट मेरे भाई के नाम पर है। जान्हवी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है जो फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है।
दो साल से बेटे को नहीं देखा
पंकज का कहना है कि पत्नी को किसी के साथ देख लिया था। बाद में उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसके परिवार वाले सेटलमेंट के लिए एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। उनका 5 साल का बेटा है, जिसे पिछले दो साल से देखा तक नहीं। पत्नी कभी भी उसकी हत्या करवा सकती है। -नप्र
- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/indore-mumbais-tv-stars-beaten-in-indore-678452#sthash.HABIpzir.dpuf

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });