इंदौर। मप्र हाई कोर्ट जबलपुर ने सोमवार को प्रदेश की जिला अदालतों के 135 न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी ) व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) की तबादला सूची जारी की। इनमें जिला कोर्ट इंदौर में पदस्थ 13 न्यायाधीश प्रभावित हुए। जिन 13 जजों के तबादले इंदौर से अन्य शहरों में हुए वे हैं- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीपककुमार पांडे हरदा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिलीपकुमार गुप्ता उमरिया, 11 न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हर्षिता शर्मा खरगोन, निहारिका सिंह इटारसी, जितेंद्रसिंह कुशवाह देवास, मनोज राठी नीमच, चित्रेशसिंह सोलंकी जावद, राघवेंद्रसिंह भारद्वाज रीवा, शशिभूषण शर्मा शहडोल, सुरेश चौबे डिंडोरी, नीतू कांता वार्मा कोलाराम, नृसिंह बघेल शिवपुरकलां व शैलेंद्र भदकारिया सागर।
भोपाल से पंकज माहेश्वरी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंदौर बनाए गए हैं। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की इंदौर में हुई पदस्थापना इस प्रकार है- केशवमणि सिंघल कोलाराम से इंदौर, संजय पाल भोपाल से इंदौर, राकेश कुमार कटनी से इंदौर, सुशील कुमार भोपाल से इंदौर, किशोर गुप्ता शहडोल से इंदौर, साक्षी शर्मा शिवपुरी से इंदौर, भरत कुमार व्यास सांवेर से इंदौर, सुरेंद्र मिश्रा पिपरिया से इंदौर, केसरसिंह नहर से इंदौर व रूपेशकुमार गुप्ता शहडोल से इंदौर।