कटेरा उपद्रव मामले में 150 लोगों के खिलाफ 307

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले के कटंगी अनुविभाग के कटेरा गांव मे गत दिवस योगिता नामक 26 वर्षीया महिला की फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में विवेचना करते हुये कटंगी पुलिस ने योगीता के पति सुनील चैहान, ससुर रामदयाल, सास बेलनबाई तथा देवर कोमल चैहान के विरूद्व धारा 304बी, 498ए, 302, 34 भादवि तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है, वहीं इस घटनाक्रम से आक्रोशित हुई भीड द्वारा उपद्रव करने, शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर शांती व्यवस्था भंग करने तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में कटेरा गांव के लगभग 150 व्यक्तियों के विरूद्व धारा 307, धारा 353, 332, 147, 148, 149, 3(2), 5, 3 (1), 10 अजा, जजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। इस दौरान 47 मोटर सायकिल जप्त की गई है गांव में स्थिति सामान्य है। 
याद दिला दें कि होली की रात युवती की अर्धनग्न लाश घर में ही लटकी मिली थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी थी। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });