ग्वालियर। भाजपा नेता के बेटे व डम्पर मालिक से मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर एफआईआर करने की मांग पर अड़े भाजपा नेता 6 घंटे तक थाने को घेरकर प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने लाख समझाने का प्रयास किया और जांच का आश्वासन दिया, लेकिन भाजपाई नहीं माने। इस बीच भाजपा नेता व पुलिस अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री से भी मुलाकात की। 6 घंटे बाद जब पुलिस अधिकारियों ने मारपीट करने वाले एसआई को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया तब भाजपा नेता माने और थाना छोड़ा। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
शुक्रवार रात करीब 12 बजे चेतकपुरी चौराहा पर झांसी रोड थाने के सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह तोमर ने एक गिट्टी से भरे डंपर को रोका। डंपर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार परमार के बेटे संदीप परमार के नाम है। डंपर चालक ने बताया कि उसने एसआई उदयवीर सिंह को रॉयल्टी सहित सभी दस्तावेज दिखाए, लेकिन वह गाली गलोज करते हुए पीटने लगे। मामले की सूचना उसने डंपर मालिक संदीप को दी। वह मौके पर पहुंचे तो एसआई ने उनसे भी गाली गलोज की और मारपीट कर दी। यह बात जब भाजपा नेता राजकुमार परमार को पता लगी तो उन्होंने अपने भतीजे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व पार्षद रिंकू परमार को बताई। रिंकू को बात पता लगी तो कुछ ही देर में झांसी रोड थाने पर भाजपा नेताओं का जुटना शुरू हो गया। रात 2 बजे तक भाजपाईयों ने झांसी रोड थाने को घेर लिया। भाजपाईयों का आरोप था कि सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने डंपर मालिक से मारपीट कर 5 हजार रुपए भी छीने हैं जब तक एसआई को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है वह थाने पर ऐसे ही बैठे रहेंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेताओं को मनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
केन्द्रीय मंत्री से मिला इशारा, एसआई सस्पेंड
रात 2 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन सुबह 8 बजे तक चलता रहा। जब लाख समझाइश से भी काम नहीं चला तो पुलिस अधिकारी और भाजपा नेताओं का दल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने पहुंचा। यहां दोनों पक्षों को केन्द्रीय मंत्री ने सुना और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इशारा किया। जिसके बाद एसपी ने तत्काल निर्देश देते हुए एसआई उदयवीर सिंह तोमर को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया।
सीएसपी करेंगे मामले की जांच
लूट व मारपीट का मामला दर्ज कराने पर अड़े भाजपा नेता एसआई को सस्पेंड करने के बाद मामले की जांच के लिए मान गए। एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र ने सस्पेंड के आदेश देने के बाद मामले की जांच सीएसपी झांसी रोड सर्कल डीवीएस भदौरिया को दी है। जांच रिपोर्ट में एसआई के दोषी पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।