मार्च में होली से एक दिन पहले यानी 23 मार्च से लेकर पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। होली के त्योहार के मौके पर इस बार बैंककर्मियों को पांच दिन लगातार छुट्टी मनाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, 23 मार्च से लेकर 27 मार्च तक सभी बैंक बंद रहेंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि 23 मार्च को जलाने वाली होली है और 24 मार्च को रंग खेलने वाली होली रहेगी जिस वजह से बैंक कर्मी छुट्टी पर रहेंगे। वहीं 25 को गुड फ्राइडे पड़ रहा है इसलिए इस दिन भी इनकी आधिकारिक छुट्टी है। दूसरी ओर 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है और नए नियमों के हिसाब से दूसरे और चौथे हफ्ते के शनिवार को बैंककर्मियों की छुट्टी रहती है. इसी प्रकार रविवार को भी छुट्टी होने की वजह से बैंक में कोई काम नहीं होगा.
इस दौरान देश भर के किसी भी बैंक में कोई फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं होगा, जिससे अरबों रुपए की क्लियरिंग पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन पांच दिन लोग सिर्फ एटीएम से ही पैसे निकाल सकेंगे, जिस वजह से एटीएम के भी जल्दी खाली हो जाने की संभावना है.