वॉशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. इस बार ट्रंप ने दावा किया कि दुनिया के लगभग एक चौथाई मुसलमान 'बेहद आतंकी' सोच रखते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी वह मुसलमालों को लेकर विवादित बयान देकर चर्चे में आ चुके हैं.
एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि दुनिया में 27 प्रतिशत मुसलमान ऐसे हैं जिनकी सोच आतंकी है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिशत में इजाफा भी हो सकता है. ये ऐसे मुसलमान हैं जो युद्ध भी कर सकते हैं और इनमें नफरत हद से ज्यादा भरी हुई है. ट्रंप ने ये बाते एक सवाल के जवाब में कही.
साक्षात्कार के दौरान उनसे पूछा गया कि 1.6 अरब में से जिहाद के लिए लड़ रहे 1 लाख से ज्यादा मुसलमानों पर उनके क्या विचार हैं ? इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि आप कह रहे हैं कि 1.6 अरब मुसलमानों में से एक लाख जिहाद के लिए लड़ रहे हैं तो मैं इस संबंध में कहना चाहूंगा कि आप उतने ही गलत हैं जितना सर्वे का आंकलन करने वाले. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि हाल ही में आए 'पीयू' सर्वे को क्यूं नहीं देखा जाता है. इस सर्वे के मुताबिक मेरा ऐसा मानना है कि 27 प्रतिशत मुसलमान बेहद आतंकी विचार अपने मन में पाले हुए हैं. सबको इस सर्वे का अध्ययन करना चाहिए जिससे उनके आंकड़ें स्पष्ट हो जायेंगे. इस सर्वे में गंभीरता से अध्यनन करके आंकड़ों की जानकारी दी गई है.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था हालांकि बाद में उन्होंने इसपर सफाई भी दी थी. इस बयान के बाद उनकी पार्टी के अन्य दावेदारों ने उनके इस विवादित रुख पर सवाल खड़ा किया था.