परीक्षा के डर से घर छोड़ भागीं 3 लड़कियां

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश के बुहरानपुर जिले के एक गांव तीन नाबालिग छात्राएं परीक्षा के डर से भाग निकलीं। हालांकि, तीनों छात्राओं को पुलिस ने इंदौर के सरबटे बस स्टैंड से ढूंढ़ निकाला। मामला बुहरानपुर जिले के लालबाग थाना इलाके के बिरोदा गांव का है। यहां रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं निशा, संगीता और पूजा शासकीय स्कूल में सातवीं और आठवीं की छात्राएं हैं, जो परीक्षा देने के डर से अपने गांव से शनिवार सुबह भाग गईं। 

परिजनों को इसका पता तब चला जब छात्राएं घर लौटकर नहीं पहुंचीं। तीनों के परिजनों ने लापता बेटियों की कई जगह खोजबीन की। जब कोई सुराग नहीं लगा, तो स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जहां से इस जानकारी आसपास के जिलों की पुलिस को दी गई। इंदौर जिले की ग्वालटाली थाना पुलिस ने सरबटे बस स्टैण्ड पर इन छात्राओं को ढूंढ़ निकाला। तीनों बुरहानपुर से बस में बैठकर इंदौर आ गईं थीं। पुलिस ने तीनों लड़कियों का एमवाय अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद महिला पुलिस थाने के हवाले कर दिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!