सोशल मीडिया पर टीनएजर्स 5 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया दे देते हैं

इंदौर। क्या आप इस बात को मान सकते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपडेट्स पर शहर के टीनएजर्स पांच मिनट के भीतर ही प्रतिक्रिया दे देते हैं। हाल ही में देश की बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने शहर के टीनएजर्स की सर्फिंग हैबिट पर सर्वे किया। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सर्वे में पता चला कि शहर के 13 से 17 साल के बीच के 30 प्रतिशत से ज्यादा टीनएजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करते हैं।

ये आयुवर्ग फेसबुक, टि्वटर और वॉट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग को लेकर यह सर्वे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स पर किया गया। शहर में इन साइट्स को लेकर यूजर्स के बढ़ते रुझान को जानने के लिए हुए इस सर्वे से यह बात तो साफ हो गई कि टीनएजर्स लड़के टेक्नोलॉजी को लेकर खासे दिलचस्प हैं। खासतौर पर गैजेट्स की जानकारी के लिए।

खरीदारी में भी आगे लड़के
अमूमन कहा जाता है कि लड़कियां खरीदारी और बातें करने की शौकीन होती हैं, लेकिन इस सर्वे ने इन दोनों ही मामलों में विपरीत तथ्य दिए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने में लड़कियों की तुलना में लड़कों का प्रतिशत ज्यादा है। शहर से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले टीनएजर्स में लड़कों की संख्या 63 प्रतिशत है।

असाइनमेंट्स के लिए भी कर रहे उपयोग 
शिक्षाविद् श्याम अग्रवाल के अनुसार स्कूली स्टूडेंट्स इन साइट्स का उपयोग स्कूल के असाइनमेंट्स को पूरा करने के लिए भी कर रहे हैं। यह माध्यम उनके लिए मददगार साबित हो रहा है। कई स्कूलों और क्लासेस द्वारा असाइनमेंट्स, एक्टिविटी, एग्जाम आदि की जानकारियां स्टूडेंट्स तक इन्हीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए दी जाने लगी हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स इनका उपयोग और भी ज्यादा करने लगे हैं।

  • एक नजर सर्वे के आंकड़ों पर :
  • शहर में 30 प्रतिशत से ज्यादा टीनएजर्स रोज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट अपडेट करते हैं।
  • शहर के 34 प्रतिशत टीनएजर्स लड़के हर दिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करते हैं। 
  • इन साइट्स पर परफेक्ट चैटिंग करने वालों में 32.9 प्रतिशत टीनएजर्स ही हैं। ये चैटिंग दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों के साथ होती है। 
  • मजेदार बात तो यह है कि जितने टीनएजर्स चैटिंग करते हैं, उनमें से 15.6 प्रतिशत राइटिंग पोस्ट करते हैं, जबकि 11.8 प्रतिशत पोस्ट फोटोग्राफ्स की होती है। 
  • 16 प्रतिशत टीनएजर्स सोशल नेटवर्किंग पर लाइक और शेयर का इस्तेमाल करते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!